विश्व की टॉप आइ टी कंपनियां

Namaste Bharat AJ
2 min readFeb 22, 2023
TCS image in Top IT companies in the world in hindi 2023
Source: Wikimedia Commons
  1. एक्सेंचर (Accenture)
  2. टी सी एस (Tata Consultancy Services)
  3. ओरेकल (Oracle)
  4. आई बी एम (IBM)
  5. इनफ़ोसिस (Infosys)

1. एक्सेंचर (Accenture)

एक्सेंचर | Accenture की शुरुआत 1950 में Arthur Andersen’s business के नाम से एक एकाउंटिंग फर्म के परामर्श कार्यो के लिए हुई थी। उसके बाद यह 1989 में विभाजित हो गयी तथा इसने अपना नाम एंडरसन कंसल्टिंग से एक्सेंचर कर लिया और आज यह विश्व के प्रमुख आई टी व्यवसायों में से एक है तथा फार्च्यून ग्लोबल 500 में शामिल है। यह कंपनी दुनियाभर में 40,000 से अधिक लोगो को रोजगार देती है। इसका रेवेन्यू लगभग 50.53 बिलियन डॉलर है।

2. टी सी एस (Tata Consultancy Services)

इस कंपनी के बारे में आपने कभी ना कभी तो सुना होगा क्योंकि यह हमारे भारत वर्ष की एक एम एन सी कंपनी हैं । यह भारत की सबसे अग्रणी कंपनी है। टी सी एस का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। यह कई प्रकार के कार्य करती है जैसे परामर्श प्रणाली (consultation systems), सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, infrastructural सपोर्ट, व्यावसायिक प्रक्रिया आउटसोर्सिंग इत्यादि । फार्च्यून ग्लोबल 500 में इसकी रैंकिंग टॉप 5 में है। इसका 2022 का रेवेन्यू 27.18 बिलियन डॉलर है।

3. ओरेकल (Oracle)

Oracle Corporation, दुनिया की शीर्ष 10 IT कंपनियों में से एक, जिसका मुख्यालय Redwood Shores, California में है, एक प्रसिद्ध अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह कंपनी अपने इ आर पी समाधान, डेटाबेस डेवलपमेंट, सप्लाई-चैन मैनेजिंग सॉफ्टवेयर तथा क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में जानी जाती है। ओरेकल के विश्व के 150 राष्ट्रों में 400, 000 ग्राहक है।

और अधिक पढ़े ।

दुनिया की 10 सबसे बड़ी अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसिस

--

--