अन्तरिक्ष में मौजद ऐसी खगोलीय वस्तु है जो किसी तारे के मरने के बाद जन्म लेती है जिसका गुरुत्वाकर्षण इतना अधिक होता है की इससे प्रकाश की किरण तक नहीं बच पाती। आपको पता होगा की प्रकाश की किरण किसी वस्तु से टकराकर हमारी आँखों पर पड़ती है तभी हमें वह वस्तु दिखाई देती है। (यह घटना प्रकाश के परावर्तन के कारण होती है।) परन्तु अगर कोई प्रकाश की किरण किसी वस्तु से टकराकर हमारी आँखों तक नहीं पंहुचती तो हमें वहां सिर्फ काला दिखाई देगा जिसे हम अँधेरा भी कह सकते है। बस यही सब कुछ Black Hole के साथ होता है जब प्रकाश की किरण black hole तक पंहुचती है तो black hole का गुरुत्वाकर्षण उसे वापस आने नहीं देता और निगल लेता है इस कारण black hole हमें काला दिखाई देता है। black hole का प्रभाव जिस क्षेत्र तक होता है उसे Event Horizon कहा जाता है। black hole एक ऐसा स्थान है जहाँ भौतिकी के नियम काम नहीं करते।

ब्लैक होल के बारे में अधिक पढ़े ।

--

--