न्यूट्रॉन स्टार (तारे) क्या है और ये कैसे बनते है ?

Namaste Bharat AJ
2 min readFeb 22, 2023

न्यूट्रॉन स्टार क्या होते है? (What is Neutron Stars?)

Neutron Star in topic What are neutron stars and how are they formed?
Source: Flickr

न्यूट्रॉन स्टार (तारे) किसी तारे की मृत्यु के बाद बने वे पिंड होते है जो आकार में तो 15 से 20 किलोमीटर के है परंतु उनका द्रव्यमान हमारे सूर्य से भी अधिक होता है । इनका निर्माण बहुत ही अधिक संकुचन (दबाव) के कारण होता है। ये इतने अधिक संकुचित होते है की इनकी एक चम्मच पदार्थ (Matter) का भार माउंट एवरेस्ट के भार से भी अधिक होता है । ये एक सेकंड में कई बार घूमते है। ये लगभग पूरी तरह न्यूट्रॉन से बने होते है । ये अत्यधिक चुंबकित होते है ।

न्यूट्रॉन स्टार कैसे बनते है? (How are neutron stars formed?)

न्यूट्रॉन तारे किसी मध्यम आकार के तारे के मरने के कारण बनते है इनके अत्यधिक संकुचित घनत्व के कारण प्रोटॉन और इलेक्ट्रान मिलकर न्यूट्रॉन में परिवर्तित हो जाते है इसीलिए इन्हे न्यूट्रॉन स्टार कहा जाता है ।

जब किसी भी तारे का वास्तविक वजन 5 से 8 गुना तक अधिक होता है तो उसमे सुपरनोवा नामक घटना के कारण बहुत भारी विस्फोट होता है जिससे उस तारे का बहुत थोड़ा हिस्सा बच जाता है जिससे इसका घनत्व तथा गुरुत्वाकर्षण बहुत अधिक हो जाता है और इसी गुरुत्वाकर्षण के कारण प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रान, न्यूट्रॉन में बदल जाते है और जन्म होता है एक न्यूट्रॉन स्टार का ।

न्यूट्रॉन स्टार के बारे में और अधिक रोचक तथ्य ।

--

--